इटावा के बसरेहर क्षेत्र के कृपालपुरा गांव में विशाल बंजारा महारैली को संबोधित करने पहुंचे सुभासपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर साधा निशाना।
गुलाम को गुलामी का एहसास करा रहे हैं, आप अपने बच्चों की बेहतरीन के लिए लड़ो
मुलायम सिंह यादव को देखा जिन्होंने अपने पुत्र को सीएम बनाने के लिए लड़े,
लालू प्रसाद अपने बेटे को सीएम बनाने के लिए लड़े,
सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाने की लड़ाई लड़ रही है,
मैं ओमप्रकाश राजभर वंचित लोगों की लड़ाई लड़ रहा हूं,
बाबा साहब ने अधिकार दिलाया है वोट डालने का, उसे वोट के माध्यम से आप अपनी लड़ाई लड़ो,
हम एनडीए के साथ है- ओमप्रकाश राजभर,
हम गठबंधन से 3% की डिमांड करेंगे अपने पार्टी के प्रत्याशी उतारने की,
ओमप्रकाश राजभर ने विपक्ष पर कसा तंज
विपक्ष का गठबंधन एक नहीं है,
मध्य प्रदेश में सपा के नेता बोल रहे थे कांग्रेस पार्टी बहुत चतुर पार्टी है, उनको वोट मत देना,
गठबंधन में नीतीश जी, ममता जी, अखिलेश जी सभी लोग नाराज हैं,
अयोध्या मंदिर के उद्घाटन पर सपा को ना बुलाने पर बोले ओम प्रकाश राजभर
मंदिर में बुलाने के लिए किसी को नोता नहीं दिया जाता
22 तारीख की बजे 23 को जाइए 24 को जाइए- ओम प्रकाश राजभर
स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर बोले ओमप्रकाश राजभर
उनके पार्टी के नेता अखिलेश यादव के बिना पत्ता तक नहीं हिलाते हैं,
स्वामी प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव बुलवा रहे हैं- ओम प्रकाश राजभर,
सदन की गर्मा में बनाए रखना स्पीकर का काम होता है
संविधान से देश चल रहा है,
बाबा साहब ने संविधान ने किसी भी धर्म पर बोलने का अधिकार किसी को नहीं दिया है,
सबको अपने अपने हिसाब से पूजा पाठ करने की अनुमति है,
अगर कोई गलत काम कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
नए कानून पास होने पर बोले ओम प्रकाश राजभर
नए कानून को पड़े लोग,
विपक्ष सिर्फ वोटरों को भड़काने का काम कर रहे हैं।
सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप प्रधान को धमकी देते हो अगर मर्द हो तो ओमप्रकाश राजभर को धमाकी देकर देखो अगर कलेजा निकालकर हाथ मे ना थमा दु तो अपने असल माँ बाप से पैदा नही,आपने कितने बंजारे के बेटे को पुलिस में वार्ड बॉय बनाया हमसे पूंछे तो तुम्हारी जाति का बता देंगे भर्ती करोगे अपनी जाति का और वोट लोगे हमारा।