पत्नी के फ़ोन मे पति को यू ट्यूब से गाने सुनना पड़ा भारी गुस्साई पत्नी ने पति की आँख मे घोपी कैची,पति की हालत बनी गम्भीर
युवक को पत्नी के मोबाइल फोन मे यू ट्यूब से गाने सुनना महंगा पड़ा गया पति के हाथो मे अपना मोबाइल फ़ोन देख पर पत्नी ने अपने पति की आंख में कैंची घौंप दी और फरार हो गयी। परिजनों ने घायल पति को सीएचसी मे भर्ती कराया जहाँ उपचार के दौरान उसकी हालत गम्भीर होने पर मेरठ हायर सेंटर रैफर किया गया है।
दरअसल आपको बता दे कि बड़ौत शहर के बड़ौली रोड़ पर रहने वाले अंकित की शादी तीन साल पहले रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन कुछ समय से किसी न किसी बात को लेकर पति ओर पत्नी के बीच कहासुनी ओर मारपीट होने लगी थी। आज शुबह युवक ने पत्नी का मोबाइल फ़ोन गाने सुनने के लिये उठा लिया तो पत्नी को गुस्सा आ गया और वह कमरे से कैंची उठाकर लाई और चारपाई पर बैठे अपने पति अंकित की आंख में घोंप दी। इससे अंकित लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया । शोर सुनकर युवक की भाभी ओर बच्चे दौड़े और घायल को अस्पताल लेकर पहुचे। इस बीच युवक की पत्नी घर से फरार हो गई । परिजनों ने घायल को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया,जहा उसकी हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।