दबंग की गुंडई ने रहना किया दूभर तो लगाने पड़े मकान बिकाऊ हैं के पोस्टर, परेशान लोगों ने जुबानी सुनाये नीरज के उत्पीड़न के किस्से
कायमगंज की दलित बस्ती में दबंगों के उत्पीड़न से परेशान लोगों ने मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा कर पलायन का मन बना लिया है. दबंगों का घरों में घुसकर धमकी, गालीगलौज और छेड़छाड़ करने का यह सिलसिला काफी समय से चल रहा है. दबंगों से त्रस्त लोग शिकायत लेकर पुलिस तक पहुंचे तो उन्हें पकड़ कर बैठा लिया गया और फिर छोड़ दिया गया. इसके बावजूद दबंगों की दबंगई बंद नहीं हुई.
कायमगंज का मोहल्ला बगिया मंगूलाल। यहाँ 30 से अधिक मकानों पर मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगे हैं। लोग नीरज बाल्मीकि और उसके साथियों के उत्पीड़न से आज़िज़ आ गए हैं. आये दिन गाली गलौज, मारपीट, छेड़छाड़ की घटनाओं से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. परेशान लोगों से बात करते ही वे फट पड़ते हैं. लोगों ने एक नहीं कई वाकये सुनाये। लोग शिकायत लेकर गए तो उसे पकड़ कर बैठाया भी गया पर घंटे -दो घंटे बाद छोड़ दिया गया. नीरज थाने से वापस लौटा और उसने फिर अपना खेल शुरू कर दिया। पुलिस की ओर से रास्ता बंद देख लोगों ने पलायन का मन बना लिया और मकान बिकाऊ है के पोस्टर लगा लिए. पोस्टर लगने से हड़कंप मचा तो पुलिस ने आनन फानन में रिपोर्ट दर्ज की और अब कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।