केशवपुर गांव के पास तेज रफ्तार का दिखा असर।
तेरहवीं के उपरांत ठेले पर सामान लेकर जा रहे दो लोगो की हुई मौत।
अनियंत्रित लक्जरी कार ने टेंट का सामान लेकर जा रहे एक अधेड़ व एक युवक को रौंदा।
दोनो की मौत के बाद आंगनवाड़ी केंद्र से टकराई कार।
घुरहू 60 वर्ष व लाल बहादुर 17 वर्ष केशवपुर निवासी के रूप में हुई पहचान।
कार चालक को पुलिस ने लिया हिरासत में।
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गाँव के पास NH28 की घटना।