धक्के खाकर स्टार्ट हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ, यह हरी झंडी देखकर रुक जाने वाला पहला वाहन, सरकारी योजनाओं के प्रचार के लिए गावों में जाएगा प्रचार रथ
आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन हरी झंडी देख कर दगा दे गया. कृषि विभाग के इस प्रचार वाहन को स्टार्ट कराने के लिए धक्के लगाने पड़े. कृषि उप निदेशक ने कहा कि यह कोई खास बात नहीं है. आज रवाना हुए दो वाहन शमसाबाद और कमालगंज में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार करेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कृषि विभाग के प्रचार वाहन शमसाबाद और कमालगंज के लिए रवाना होने थे. वाहन सुबह ही यहाँ आकर खड़े हो गए थे. लेकिन जैसे ही जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाई। प्रचार वाहन स्टार्ट ही नहीं हुआ. वाहन में पहले पीछे से और फिर आगे से धक्के लगाने पड़े. तब कहीं जाकर वाहन स्टार्ट हो सके. उप कृषि निदेशक अनिल कुमार यादव ने बताया कि प्रचार वाहन केंद्रीय योजनाओं का प्रचार करेंगी।