हिट एंड रन को लेकर कानून को कठोर किए जाने पर ट्रक चालकों ने विरोध जताया।
.ट्रक यूनियन परिसर में एकत्रित हुए ट्रक चालकों ने नारेबाजी की। सरकार से मांग की कि नए कानून में ट्रक चालकों को ढील दी जाए।.राहत नहीं दी तो ट्रक चालक हड़ताल करने पर विवश होंगे। इसके तहत दुर्घटना होने पर यदि ट्रक चालक मौके से भाग जाता है तो उसे 10 साल की सजा व 5 लाख रुपये जुर्माना लगाए जाने का प्रावधान लागू किया गया है। ट्रक चालकों ने कहा कि कोई वाहन चालक जानबूझ दुर्घटना नहीं करना चाहता। सरकार ने जो कानून बनाया है वह बेहद कठोर है। इससे ट्रक चालकों में भय है। देशभर के ट्रक चालक इसके खिलाफ हैं और सडक़ पर उतर सकते हैं।सरकार ने शीघ्र ही इस कानून को वापस नहीं लिया तो देशभर की ट्रक यूनियनों में हड़ताल की जाएगी।