Type Here to Get Search Results !

जमकर बरसे ओमप्रकाश राजभर,अखिलेश यादव को दे डाली नशीहत

 हरदोई में सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा ओपी राजभर ने कहा समाजवादी पार्टी अब डूबती हुई नैया, जिसको मरना हो इसमें बैठे जिसे जान बचानी है वो भागता है,कहा अखिलेश यादव नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए से हट करके सहयोग कर रहे हैं 



 सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज हरदोई जिले में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोला उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर आरोप लगाया कि वह नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एनडीए से हट करके सहयोग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी डूबती हुई नैया है जिसको मरना हो वह इसमें बैठे और जिसे जान बचानी है वह इससे भाग रहा है।सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव कभी नहीं चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी मजबूत हो क्योंकि अगर कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी तो समाजवादी पार्टी कमजोर होगी इसलिए अखिलेश यादव चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी मजबूत हो।

देखिए वह गठबंधन नहीं है वह ठगबंधन है  जनता के पैसे को इन लोगों ने लूटा है ठगा है चाहे वह कांग्रेस हो चाहे बसपा हो चाहे सपा हो अगर हम शुरू करें एक-एक पार्टी की बात तो 27 परसेंट आरक्षण अकेले लूटने का काम किसने किया समाजवादी पार्टी ने ,लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी थी 33 परसेंट आरक्षण जो महिलाओं का था हिम्मत नहीं पड़ी चाहे बसपा सपा और कांग्रेस तीनों मिलकर के केंद्र में भी सरकार थी प्रदेश में भी सरकार है लेकिन इन लोगों ने महिलाओं को 33 परसेंट आरक्षण देने से कतराते रहे और आज जो दरार का कारण है देखिये मैं बार-बार कहता हूं समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव जी यह  माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हट करके सहयोग कर रहे हैं और ओमप्रकाश राजभर एनडीए में शामिल  होकर के सट करके सहयोग कर रहे हैं उदाहरण अगर आपको देखना है तो अभी आपने जिक्र किया मध्य प्रदेश में यह अकेले चुनाव लड़ रहे हैं आप बताइए गठबंधन से हटकर के लड़ रहे है तो जीतेगा कौन और हारेगा कौन ,कांग्रेस को हराएंगे और भाजपा को जिताने का काम कर रहे हैं भाई इलेक्शन हुआ पूरे देश में तो कांग्रेस ने यूपी में समर्थन दिया और समाजवादी पार्टी ने उत्तराखंड में अपना प्रत्याशी देखकर कांग्रेस को हरवाया , एमएलसी के चुनाव में 28 साल उम्र वाले को अखिलेश जी खुद प्रस्तावक थे उनके नवरत्न प्रस्तावक थे और पर्चा भरवाते हैं क्यों भरवाते हैं बीजेपी को जिताने के लिए, तो अखिलेश यादव जी भारतीय जनता पार्टी का सहयोग कर रहे हैं इस नाते जो ठगबंधन बना है वह चलने वाला नहीं है।

जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री थे वो तो चार बार की सरकार में मुसलमान को गुलाम बनाकर रखे है  चार बार की सरकार में गुलाम बना कर रखे हैं और 18 पर्सेंट आबादी वाले को दिए क्या ,सिर्फ नफरत दिए और उनकी सरकार में जो राशन बंटता था ,बीच में बिचौलिए लूट लेते थे आज तो खाते में उनके घर तक पहुंच रहा है यह बात नागवार  लग रही है अखिलेश जी को ,अब अखिलेश जी उठाकर देख ले कि कांग्रेस पार्टी के शासन में राजीव गांधी जी कहा करते थे कि मैं दिल्ली से सौ रुपया भेजता हूं तो पंद्रह रुपये धरातल पर पहुंचता है और आज तो सौ का सौ सीधे खाते में किसान सम्मान निधि सीधे खाते में चली जा रही बिचौलिए नहीं पा रहे हैं इस नाते सपा के लोग परेशान हैं कांग्रेस के लोग परेशान हैं कि अब उनका क्या होगा इस नाते वो लोग परेशांन है।

 अखिलेश यादव जी खुद बिगाड़ रहे है अखिलेश जी कभी नहीं चाहते कि कांग्रेस पार्टी मजबूत है कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी तो समाजवादी पार्टी कमजोर होगी अखिलेश जी हमेशा चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी मजबूत हो भारतीय जनता पार्टी की सरकार दिल्ली में रहे यूपी में भी चाहे हमारी बने या भाजपा की बने वो दुई के ही चक्कर में रहते हैं।

हरदोई के अतरौली इलाके में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं  की समीक्षा बैठक में पहुंचे सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से जब योगी आदित्यनाथ के बयान पर सवाल किया गया  

मुख्यमंत्री जी ने बहुत सही कहा है कांग्रेस के जमाने में दंगे क्यों होते थे सपा के सरकार में दंगे क्यों होते थे,  यह आपस में लड़ते रहे हिंदू मुसलमान होता रहे समस्या का समाधान ना हो, समस्या जिंदा रहे इसके लिए वह लोग काम करते थे चाहे वह कांग्रेस हो  चाहे सपा हो चाहे बसपा हो, आज इस बात का प्रमाण है ना कि जिस काम को कांग्रेस नहीं कर पाई उसे काम को नरेंद्र मोदी जी और योगी जी के नेतृत्व में मंदिर भी 22 जनवरी को उद्घाटन होने जा रहा है 33 परसेंट आरक्षण महिलाओं को भी लागू हो गया जो बीच के बिचौलिए लूटते थे उसका भी समाधान हो गया इस बात से लोग परेशान हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad