Type Here to Get Search Results !

विराट के जबरा फैन ने दिया ऐसा गिफ्ट,वाह वाह कर रहे लोग

 विराट की दीवानगी में बिरयानी मुफ्त


उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में विराट कोहली की दीवानगी में रविवार शाम सैकड़ो लोगों ने एक दुकानदार द्वारा मुफ्त में खिलाई गई चिकन बिरयानी का स्वाद चखा है।

आपको बता दे की नगर में स्थित फेमस मकबूल चिकन बिरयानी दुकान के मालिक ने विराट कोहली फैन ऑफर शुरू किया हुआ है। जिसमें वर्ल्ड कप मैच के दौरान विराट कोहली जितने रन बनाते यह दुकानदार अपनी फेमस चिकन बिरयानी पर लोगों को उतने प्रतिशत ही डिस्काउंट देता है। पिछले भारत श्रीलंका मैच के दौरान विराट कोहली ने 88 रन बनाए थे ।जिसके चलते उस दिन यहां पर चिकन बिरयानी की एक प्लेट पर 88% का डिस्काउंट दिया गया था यानी की 60 रूपये में मिलने वाली चिकन बिरयानी की प्लेट यहां पर 7 रुपए में आम जनता को मुहहिया कराई गई थी।

और आज यानी कि रविवार को जहां भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जन्मदिन है तो वही भारत और साउथ अफ्रीका मैच के दौरान भी अपनी शानदार फॉम में चल रहे विराट कोहली ने शतक लगाकर अपने चाहने वालों को खुद ही अपने जन्मदिन का तोहफा देने का काम किया है ।जिसके चलते विराट कोहली के शतक पर आज यहां मकबूल चिकन बिरयानी की दुकान पर पहले किंग कोहली का बर्थडे केक काटा गया और फिर मुफ्त में चिकन बिरयानी की प्लेट सैकड़ो उन लोगों को बांटी गई जिन्होंने पहले से ही अपनी बुकिंग कराई हुई थी।

इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए जहां दुकान मालिक दानिश रिजवान ने बताया कि हम तो यह कहेंगे कि विराट कोहली ने 49 शतक पूरे किए हैं और उनके शतकों का अर्धशतक भी इसी वर्ल्ड कप में इंशाल्लाह पूरा होगा एवं यह ऑफर जारी रहेगा और इस खुशी में हम लोगों को खिलते रहेंगे, हमने यह ऊपर चलाया हुआ था कि जितने भी विराट कोहली रन बनेंगे उतना ही उनकी बिरयानी पर ऑफर लगाया जाएगा और आज उनका शतक लगाने की खुशी में पूरी तरह बिरयानी फ्री हो गई, यह भीड़ तकरीबन 2 घंटे से लग रही है, रजिस्ट्रेशन तो लगभग 500 लोगों ने कराया हुआ है और कहीं लोग लाभ उठाकर भी निकल चुके हैं, हां बहुत बड़ी संख्या में लोग आए हुए हैं, उनके जन्मदिन की खुशी में ही तो हमने अपने आवाम...... की बलि दी है, हम तो यह कहेंगे कि लगे रहो विराट भाई।

तो वही मुफ्त में चिकन बिरयानी का स्वाद चखने वाले मोहम्मद मुजम्मिल का कहना है कि हां बिरयानी खाने के लिए लोग पहुंचे थे एवं इससे पहले भी आए थे एवं आज विराट जी को जितने भी रन बने थे उस पर उतना ही परसेंटेज का डिस्काउंट था लेकिन आज विराट जी ने अपना पूरा शतक लगाने के बाद मकबूल रेस्टोरेंट पर आज निशुल्क ताहरी फ्री है और आज कोई बिल, कोई अमाउंट या कोई पैसा नहीं देना है यह सब के लिए फ्री है, तकरीबन यहां 1000 की संख्या में लोग मौजूद हैं इस वजह से बहुत ही खतरनाक भीड़ लगी हुई है, उत्साह तो आपको दिख ही रहा है एवं सबको बहुत अच्छा फील हो रहा है और किसी के लिए कोई आपत्ति नहीं है लास्ट 100 रन तक सबका नाम लिखेंगे, आगे भी मैच है उसके लिए भी यहां से हमें आश्वासन मिला है कि कुछ और इससे भी बड़ा और अच्छा होगा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad