झांसी नगर निगम ने लगाया मुर्दों पर टैक्स
मुक्तिधाम पर चस्पा किया नोटिस
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों व मुक्तिधाम आदि को टैक्स से मुक्त रखा गया है। इसके बावजूद नगर निगम झाँसी ने उन्नावगेट मुक्तिधाम को हाउस टैक्स बकाया होने का नोटिस थमा दिया । तो बखेड़ा खड़ा हो गया है। नगर निगम ने मुक्तिधाम को 90 हजार रूपये हाउस टैक्स बकाया का नोटिस देते हुए टैक्स अदा न करने पर कुर्की की चेतावनी दे दी है। इसे गंभीरता से लेते हुए कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में पहुँचे लोगों ने नगर निगम की कार्यशैली पर रोष जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं मुक्तिधाम कमेटी ने भी नोटिस को तत्काल वापस लेने की मांग की।