हलाल टैग पर क्या बोले योगी के मंत्री,आप भी सुनें
उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह आज शाहजहांपुर पहुंचे। यहां उन्होंने हलाल टैग को लेकर विरोध कर रही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हलाल टैग एक धर्म विशेष को फायदा पहुंचा रहा है। ऐसे में हलाल टैग का विरोध करने वाली पार्टियों के पेट में दर्द हो रहा है। जबकि जनता हलाल टैग पर योगी की कार्रवाई की सराहना कर रही है। छुट्टा पशुओं को लेकर मंत्री ने कहा कि सरकार 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक हर गोवंशों को गौशाला पहुंचने का विशेष अभियान चला रही है। इसके अलावा प्रदेशभर में गोवंशों की टैगिंग की जाएगी। 1 जनवरी से अगर कोई भी गोवंश को छोड़ता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई और जुर्माना दोनों किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक पूरे प्रदेश के लोगों को सड़कों पर घूम रहे गोवंशों से मुक्ति मिल जाएगी।