INDIA गठबंधन नहीं बल्कि एक कब्रिस्तान है-डॉक्टर संजय निषाद
यूपी के श्रावस्ती में आज योगी के कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद पहुंचे जहां पर उन्होंने मछुआ एस सी आरक्षण महाजनसंपर्क अभियान में शिरकत की वही मत्स्य पालको को अनुदान प्रमाण पत्र वितरण कर सम्मान दिया इस मौके पर मछुआ समुदाय के लोगों ने डॉक्टर संजय निषाद का जोरदार स्वागत किया।
श्रावस्ती में आज योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद श्रावस्ती पहुंचे जहां पर मछुआ समुदाय के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया वही डॉक्टर संजय निषाद ने मछुआ SC आरक्षण महाजनसंपर्क अभियान में शिरकत की वंही राज्यमंत्री ने मत्स्य पालको को अनुदान प्रमाण पत्र भी दिया वंही मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि सपा कांग्रेस यह दल तो एक साथ हैं लेकिन दिल एक साथ नही है बिना दूल्हे के बारात है और एक दूसरे के खून के प्यासे हैं वंही इंडिया गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए कहा कि INDIA गठबंधन नहीं बल्कि एक कब्रिस्तान है इन्होंने अपने भष्टाचार को छुपाने के छुपाने के लिए एक नाम रख दिया है और दल बना लिया वंही इन्होंने साबित कर दिया कि मोदी के आगे कोई पार्टी नहीं है।