बदायूं में चूहे और कुत्ते के बाद अब सांप का होगा पोस्टमार्टम*
बदायूं में घर में निकले सांप को दो लोगों ने लाठी डंडों से पीटकर मार डाला। घर के दरवाजे पर हुई इस घटना में वहां भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान किसी ने सांप को मारने का वीडियो बना लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वन की टीम मौके पर पहुंच गयी और सांप के शव को रिकवर कर लिया। अब उसके पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। इससे पहले पिछले साल बदायूं में एक चूहे के शव का पोस्टमार्टम कराया गया था जो खासा चर्चा में रहा था। शायद चूहे का पोस्टमार्टम कराने का देश का पहला मामला रहा होगा अब बदायूं में सांप के शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।
दरअसल पूरा मामला बदायूं के सदर कोतवाली इलाके के लालपुल का है जहां एक घर में गुरुवार को सांप निकल आया तो इसके बाद परिवार के लोगों मे हङककंप मच गया दो लोगों ने इसे लाठी डंडों से पीटकर मार डाला। घर के दरवाजे पर घटना घटित हुई तो ऐसे में वहां भीड़ ही लग गई। इसी भीड़ में किसी ने सांप मारने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांप मारने के आरोपियों की निशानदेही पर सांप के शव को रिकवर कर लिया और अब पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। वन विभाग की ओर इस मामले को देख रहे अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है उसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा ।
