अमरोहा में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने की प्रेसवार्ता, वर्ल्ड कप हार पर बोले, परफॉर्मेंस अच्छा रहा, हमने 10 मैच जीते, हार का दिन बैड डे था
वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अमरोहा स्थित अपने गांव सहसपुर अलीनगर में बने फार्म हाउस पहुंचे।
वर्ल्ड कप हार के सवाल पर जवाब देते हुए मोहम्मद शमी ने कहा कि टीम इंडिया का परफॉर्मेंस अच्छा था। 11 में से दस मैच हमने जीते। लेकिन आखिरी मैच हारे वो बैड डे था , अच्छे परफॉर्मेंस को देखते हुए गांव में सरकार ने स्टेडियम बनाने का फैसला लिया है इस बात पर मोहम्मद शमी ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि स्टेडियम की जरूरत थी बहुत टैलेंटेड बच्चे हैं। स्टेडियम बनने से अन्य बच्चों को भी मिलेगा प्रोत्साहन।मैं चाहता हूं कोई और बच्चा भी यहां से निकले और अपने देश, गांव का नाम रोशन करे। मैं जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा तैयार हूं। पीएम मोदी द्वारा बढ़ाए गए टीम इंडिया के हौंसले पर मौहम्मद शमी ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर जब वहां पर आकर टीम को सपोर्ट देते हैं तो वह एक अलग ही कॉन्फिडेंस होता है कि देश का जिम्मेदार आदमी आपके साथ आया है। आपको सहानुभिति दे रहा है। आपके साथ है और जब ऐसे मूवमेंट में कोई आपका पीएम जैसे इंसान सामने खड़ा है। वह ऐसे बोल रहा है। कोंफिडेंश दे रहा है। मुझे लगता है बहुत बड़ा सपोर्ट है।
टीम इंडिया आस्ट्रेलिया से मैच में सिर्फ 240 रन ही बना पाई। इस पर मौहम्मद शमी ने कहा कि नाइट मैच में हमेशा बैटिंग शाम को अच्छी होती है। पीच स्लो हो जाती है। वो टेक्निकल है। अगर सामने वाली टीम टॉस जीतती है तो बैटिंग तो हमें ही करनी पड़ेगी। उस दिन बेहतर रहता 340 रन बनते तो फिर टीम इंडिया का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहता। वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी द्वारा पर रखे जाने के फोटो वायरल होने पर मौहम्मद शमी ने कहा कि...मुझे भी काफी हर्ट हुआ देखकर...जिस ट्रॉफी के लिए कंट्री की सभी टीमें लड़ती है। जिसे आप पाना चाहते हैं। जिसे आप अपने हाथों में अपने सिर के ऊपर उठाना चाहते है। उसे पैरों में रखना गलत है। ये मुझे भी अच्छा नहीं लगा।