सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव का बयान
जो हमारे नए जिलाध्यक्ष बने है वो एक हफ्ते के अंदर जिला कमेटी का गठन कर सभी ब्लॉक व कमेटी को जिम्मेदारी दी देंगे कमेटियां बनाकर 2024 के चुनाव के लिए तैयार।
पाठ्यक्रम में रामायण और महाभारत शामिल करने के सवाल पर कहा कि भाजपा के लोग अपनी अपनी तरीके से इन लोग को देश प्रदेश की जनता की चिंता नही है किसान और नौजवान परेशान है महंगाई भ्रष्टाचार तहसीलों में भी भ्रष्ट्राचार थाने में भ्रष्टाचार प्रदेश नौकरशाह के बल पर चल रहा है जनप्रतिनिधियों के सम्मान व सुनवाई नही।
हलाल को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी से और क्या उम्मीद है इनको ना तो जनता की बता सुनना है ना नौजवानों की बात सुनना है कुछ कर रहे है ।कभी धर्म के नाम पर कभी हिन्दु मुस्लिम के नाम पर बस यही काम करना है। इनको देश व प्रदेश की जनता की चिंता नही है बस सत्ता में आये और सत्ता में कैसे आये कभी ईडी सीबीआई के नाम पर सभी को डराने धमकाकर सत्ता में रहने का है।