दरोगा का शव बन्द कमरे में लटका मिला
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब थाना परिसर में बने आवास में इस दरोगा का शव बन्द कमरे में लटका हुआ देखा गया।जिसके बाद आला अधिकारियों को सूचित किया गया।तो वहीं अधिकारियों की मौजूदगी में बंद कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे में लिया गया है।बताया जा रहा है कि देर रात दरोगा का किसी महिला सिपाही से चैटिंग के दौरान झाड़गा हुआ।जिसके बाद दरोगा ने महिला सिपाही से वीडियो कॉल भी की।हालांकि शाहजहांपुर एसपी ने ऐसी किसी भी बात से अभी इंकार किया है।उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोबाईल को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल मूल से जनपद शामली के रहने वाले वरुण कुमार पिता की मृत्यु के बाद मृतक आश्रित कोटे से वर्ष 2021 बैच के एसआई थे।जो शाहजहांपुर के थाना कलान में तैनात थे।सुबह जब थाना परिसर में बने आवास में उनका कमर देर तक नही खुला तो अन्य लोगो ने खिड़की से देखा कि पंखे के कुंडे से दरोगा का शव लटक रहा है ऐसे में तत्काल ही उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दी गयी।जिसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेयी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे और कमरे का ताला तुड़वाकर शव को कब्जे में लिया गया साथ हो मोबाईल को भी कब्जे में लिया गया है।बताया जा रहा है किसी महिला सिपाही से फोन पर झगड़ा होने के बाद यह कदम उठाया गया है।