महराजगंज जनपद के भारत नेपाल सीमा के सोनौली पुलिस ने छापेमारी कर 85 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में चरस की कुल कीमत करीब 49 करोड रुपए आंकी गई है पुलिस ने बरामद चरस के साथ चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है उनके पास एक विटारा ब्रेजा कार भी बरामद किया है जिसके माध्यम से यह नेपाल से चरस की बड़ी खेप लेकर भारत में आये थे।
यह नजारा है महाराजगंज जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का जहां पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि महाराजगंज जनपद के भारत नेपाल की सोनौली सीमा के पास पुलिस ने एक विटारा ब्रेजा कर और चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है इन अभियुक्त की निशानदेही पर पचासी किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ चरस बरामद किया गया है यह चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 49 करोड रुपए आकी गई है आपको बता दे की दिनांक 22 नवंबर को भी महाराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लग्जरी कारों से करीब 50 करोड रुपए की 84 किलोग्राम चरस बरामद किया था।