सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा व्यान, विहार के मुख्यमंत्री नितीश का किया समर्थन
विहार के मुख्यमंत्री नितेश कुमार के समर्थन में आयी समाजवादी पार्टी सपा राष्ट्रीय महासचिव ने कहा नितीश कुमार का व्यान महिला शिक्षा पर है इसे गलत तूल दिया जा रहा है।
फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला खेड़ा में सपा नेता प्रमोद यादव के आवास पर निजी कार्यक्रम में आये सपा राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के व्यान पर कहा कुछ गलत नही कहा बेबजह तूल दिया जा रहा उन्होंने माफी मांग ली चुनाव है भाजपा बेबजह तूल दिया जा रहा महिला शिक्षा पर व्यान दिया है प्रोफेसर रामगोपाल यादव नितेश का समर्थन करते दिखे वही लोकसभा चुनाव 2024 को सपा पूरी तरह तैयार जिन राज्यो में विधानसभा चुनाव हो रहे वहाँ भाजपा चुनाव हार रही है ।