शाहजहांपुर में 50 लाख रुपये की ई-सिगरेट बरामद, दिल्ली में होनी थी बिक्री, नेपाल के युवक समेत दो गिरफ्तार
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 260 डिब्बे चीन की ई-सिगरेट बरामद हुई हैं। शाहजहांपुर की एसओजी और खुटार थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 260 डिब्बे चाइना मार्का ई-सिगरेट बरामद कर नेपाली युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों नेपाल से ई-सिगरेट लेकर दिल्ली में बिक्री करने जा रहे थे। बरामद ई-सिगरेट की कीमत 50 लाख रुपये बताई गई है। खुटार के थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पूरनपुर-खुटार हाईवे पर मोहनपुर यात्री प्रतीक्षालय के पास से नेपाल के जिला कंचनपुर के निवासी ललित सिंह और लखीमपुर खीरी के पलिया के मोहल्ला पठान पांच निवासी सोनू शर्मा उर्फ राजन को गिरफ्तार किया है।