बिल्हौर स्टेशन के पहले क्रासिंग के पास ट्रेन में लगी आग। प
आज दिनांक- 23/ 11/ 2023 को गाड़ी संख्या 15039 जो कानपुर से फर्रुखाबाद जा रही थी के इंजन से पीछे चौथे नंबर की बोगी में प्रेसर लीक हो जाने के कारण ब्रेक सू चिपक गए थे जिससे सुभानपुर के सामने धुआं उठने लगा था मौके पर किसी तरह की जनहानि/संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है गाड़ी मौके से अपने गंतव्य को रवाना हो गई है लाॅ एण्ड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है। ट्रेन में आज की सूचना पर हड़कंप मच गया और ट्रेन में बैठे लोगों ने ट्रेन से बाहर भाग कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई और कुछ ही क्षणों में स्थिति को सामान्य कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।