जिले के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में 25 नवंबर को होने वाले बाल मेले को लेकर तैयारियां हुई शुरू होगा भव्य कार्यक्रम
आपकी जानकारी के लिए बता दें की बस्ती जिले में कुछ ही समय में अपना एक अलग स्थान बनाने वाले शैक्षणिक संस्थान राजन इंटरनेशनल एकेडमी में 25 नवंबर को बाल मेले का आयोजन किया जाना है ।इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य शानू एंटोनी ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक जय चौबे एवं एवं प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी मौजूद रहेंगी ।उन्होंने कहा कि कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय के संयोजन में यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा ।जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि छात्रों में कार्यक्रम को लेकर अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टाल भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा इस बारे में जानकारी देते हुए संजीव पांडे ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं में सीखने का गुण तो आता ही है साथ ही साथ है शैक्षणिक स्तर में भी तेजी से सुधार देखा गया है ।उन्होंने कहा बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा।