पिलखुवा में बड़ा रेल हादसा होने से बचा, लोकनायक एक्सप्रेस का पार्सल कोच कपलिंग खुलने से छूटा
दिल्ली से छपरा (बिहार) जा रही लोकनायक एक्सप्रेस का पिलखुवा स्टेशन पर चंड़ी फाटक के पास पार्सल कोच की कपलिंग खुल गई. जिसकी वजह से ट्रेन 40 मिनट लेट हो गई. ट्रेन से पार्सल कोच खुलने के कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन अधिकारियों के हाथ-पांव जरूर फूल गये। आनन-फानन में इंजीनियरों को बुलाकर ट्रेन से पार्सल कोच की कपलिंग को जोड़ा गया, जिसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।
जानकारी के अनुसार पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लोकनायक एक्सप्रेस छपरा बिहार जाने के लिए अपने निर्धारित समय से रवाना हुई. ट्रेन का गाजियाबाद के बाद तीसरा स्टॉपेज हापुड़ था, लेकिन हापुड़ पहुंचने से पहले ही पिलखुवा स्टेशन चंड़ी फाटक के पास ट्रेन का पार्सल कोच खुल गया. पार्सल कोच की कपलिंग खुलने की जानकारी जैसे ही ट्रेन के ड्राइवर को हुई तो तत्काल ट्रेन को रोक दिया गया और इसकी जानकारी टैक्निकल टीम को दी गई. बताया जा रहा है कि कपलिंग खुलने की वजह से पार्सल का डिब्बा ट्रेन से हट गया था. आनन-फानन में टैक्निकल टीम ने मौके पर पहुंचकर पार्सल कोच को ट्रेन से जोड़ा. जिसके बाद ट्रेन को करीब 50 मिनट की देरी से छपरा के लिए रवाना किया गया।
