अयोध्या में पलटी स्कूटी बोट
सरयू नदी में वॉटर एडवेंचर स्पोर्ट का मामला, सरयू की धारा में पलटी स्कूटी बोट, संचालन करने वाले नाविक व स्थानीय नाविको राइडर व पर्यटक को डूबने से बचाया, सरयू नदी के गुप्तार घाट पर शुरू हुआ है वाटर स्पोर्ट एडवेंचर,राइडर और पर्यटक बाल बाल बचे, स्थानीय नविको का विरोध, उनके नाव के बगल से गुजारी जाती है हाई स्पीड स्कूटी बोट, किसी भी समय हो सकती है बड़ी दुर्घटना, थाना कैंट क्षेत्र का मामला, स्कूटी बोट संचालक और स्थानीय लोगों से हुई कहा सुनी।
