बीते कल सुबह एक्सिस बैंक के पास से लूट की घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे झांसी के उप महानिरीक्षक जोगेंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने गंभीरता से इस घटना को लिया और घटना के महज 16 घंटे में ही लूट का सफल पर्दाफाश किया है।
ऋषभ राजपूत ने अपने दोस्त के साथ 7 लाख की लूट का फिल्मी अंदाज में रचा था षड्यंत्र। पुलिस ने दोनों लोगो का ऑडियो किया वायरल। वायरल ऑडियो में दोनो लोग पूरी घटना को कैसे अंजाम देना है पूरी बातचीत हर एक समय और मिनिट टू मिनिट का ऑडियो किया वायरल।
पुलिस ने दो बदमाश राहुल आर्य और अंकुश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन लूट का षड्यंत्र रचने वाले भाजपा नेता के पुत्र ऋषभ राजपूत और उसके मित्र अंकित अहिरवार की तलाश में पुलिस जुटी है हालांकि लूट में गए 80000 रुपए पुलिस ने बरामद किए एवं दोनों नकाबपोश बदमाशों के कब्जे से दो तमंचा कारतूस और लूट में उपयोग किया गया बैग और लूट की घटना को अंजाम देने में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है।
अंजाम देने वाले शातिर बदमाश मऊरानीपुर पुलिस और स्वाट टीम ने किये गिरफ्तार।
एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तो बही दूसरे बदमाश ने अपने आप को सरेंडर कर दिया।
लूट की घटना के बाद रात्रि गस्त के दौरान चेकिंग कर रही थी पुलिस।
मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम के ऊपर बदमाशो ने किया फायर।
दोनो तरफ से कई राउंड हुई फायरिंग
दूसरे बदमाश को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
बदमाशो से लूटे हुए पैसे किए बरामद,
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के छतरपुर बाईपास पड़ाव के मैदान के पास हुई मुठभेड़*