हैवान पति ने की पत्नी की हत्या। गांव से लगभग 10 किमी दूर ले जा शव को दफनाया। दहेज़ की मांग बनी हत्या की वजह। परिजनों ने दहेज के लिए कई बार शारीरिक उत्पीड़न करने की कही बात। हरिहरपुर रुद्रगढ़ नौसी निवासी पवन वर्मा की वर्ष 2018 में हुई थी शादी। गांव से करीब 10 किमी दूर अपनी बहन के गाँव सुग्गापुर डबरी कलां में गन्ने के खेत मे पत्नी के शव को दफनाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव दफनाए जाने वाले जगह की शिनाख्त की।शव दफनाए जाने वाली जगह को खुवाकर शव निकालने हेतु डीएम से परमिशन लेने गयी टीम। सीओ सदर, फॉरेंसिक टीम, धानेपुर थाने की टीम ने मौके का किया मुआयना। रातभर शव की रखवाली करने हेतु मौके पर पुलिस टीम मौजूद। परमिशन मिलने के बाद मजिस्ट्रेट व सीओ की मौजूदगी में खोदकर कल निकाला जाएगा मृतका का शव। फॉरेंसिंक टीम व डॉक्टरों का पैनल करेगा पोस्टमार्टम। आरोपी युवक के बहन व बहनोई को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ। आरोपी युवक की गिरफ्तारी हेतु एसपी ने गठित की टीम। थाना धानेपुर के हरिहरपुर गांव की घटना।
हैवान पति का कारनामा आया सामने,दंग रह गए लोग
November 28, 2023
0
Tags