समाजसेवी की मेहनत लाई रंग ग्रामसभा की 22बीघे जमीन से चार दशक बाद हटा भूमाफियाओं का कब्जा
जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हर्रैया ने
नायब तहसीलदार विक्रमजोत कालेन्द्र सिंह कानूनगो श्री नारायण तिवारी हल्का लेखपाल राजेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में राज्स्व टीम गठित कर हटवाया कब्जा मौके पर ग्रामप्रधान प्रतिनिधि प्रेमचंद यादव सहित दर्जनों की संख्या में मौजूद रहे ग्रामीण
लावारिस ईश्वरी पाण्डेय के मृत्यु उपरांत उनकी जमीन पर 1965से जमा रखा था अबोध कब्जा समाजसेवी व उनके के परिवार द्वारा निरन्तर प्रयास उपरान्त1986में तहसीलदार 1993में डीडीसी व 2019में हाईकोर्ट ने दिया उक्त जमीन को ग्राम सभा के पक्ष में दर्ज करने का निर्देश समाजसेवी लागातार भूमाफियाओं का कब्जा समाप्त कर उक्त जमीन पर सरकारी सार्वजनिक उपक्रम स्थापित करने का कर रहे थे मांग फरवरी 2022में तत्कालीन उपजिलाधिकारी ने उक्त जमीन औद्योगिक विकास प्राधिकरण के नाम किया था प्रस्तावित फिर भी भूमाफियाओं ने जमा रखा था कब्जा जिसको लेकर जिलाधिकारी से शिकायत कर कब्जा समाप्त न करायें जाने की दशा में समाज सेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदाम ने दिया था 10दिसम्बर से बेमियादी धरना प्रदर्शन का अल्टिमेटम।
समाजसेवी ने कहा जनहित में सार्वजनिक उपक्रम स्थापित किये जाने तक जारी रहेगा प्रयास।