बांदा में सांप ने एक युवक को काट लिया। इसके बाद घबराए हुए युवक ने सांप को डब्बे में बंद कर लिया। और सांप सहित जिला अस्पताल पहुंच गया। जिला अस्पताल में मौजूद सभी लोग यह देखकर दंग रह गए।
घटना बाँदा शहर के कोतवाली अंतर्गत छावी तालाब मोहल्ले की है। जहां रहने वाला सुनील मजदूरी का काम करता है। सुनील साफ सफाई कर रहा था, इस दौरान उसकी उंगली में सांप ने काट लिया। यह देखकर सुनील घबरा गया और उसने सांप को एक डब्बे में बंद कर लिया। और डब्बा लेकर के अस्पताल पहुंच गया। जब वह अस्पताल पहुंचा तो वहां खड़े अन्य मरीज पूरा नजारा देखकर के चौक गए। सुनील ने बताया कि डॉक्टर को यह दिखाने के लिए की सांप जहर वाला है या नहीं उसने यह हरकत की है। फिलहाल सुनील की हालत सामान्य है।