माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति के विक्रेता व गवाह भी रडार पर
पुलिस करेगी पूछताछ, बयान दर्ज कर लिया जाएगा हलफनामा
पुलिस को लखनऊ महानगर कॉलोनी स्थित अतीक की एक बेनामी संपत्ति का चला है पता
इस फ्लैट को 11 साल पहले करेली निवासी एक ठेकेदार के नाम पर खरीदा था अतीक
इस ठेकेदार की 2019 में हो चुकी है मौत जबकि इससे पहले ही अतीक ने इस फ्लैट की चाबी ले ली थी
इस फ्लैट में अतीक के आदमी ठहरते थे, इस मामले में पुलिस ठेकेदार की पत्नी, बिल्डर व सोसाइटी के लोगों से भी कर चुकी है पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक जांच के क्रम में अब पुलिस फ्लैट के विक्रेता और बैनामे के गवाहों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने की तैयारी में है
जल्द ही कमिश्नरेट पुलिस धूमनगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में अतीक की लखनऊ स्थित बेनामी संपत्ति को करेगी कुर्क