माफिया अतीक अहमद के गुर्गे असाद की दो प्रॉपर्टी को पीडीए ने किया सील
असाद ने करेली के 60 फिट रोड पर हम सफर गार्डन के उत्तर में किया था निर्माण
दो अलग अलग हुए निर्माण से पहले पीडीए से कोई नक्शा पास नही कराया गया था
आज पीडीए ने दोनों ही निर्णाण स्थल को सील कर दिया
अतीक का गुर्गा असाद नैनी जेल में बन्द है उसके ऊपर रंगदारी सहित कई गंभीर धराओ में मुकदमे दर्ज है।