किन्नरों ने मांगी भारत की जीत की दुआ
देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों क़ो रविवार क़ो अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार है। देश का हर क्रिकेट प्रेमी भारत क़ो जीतता देखने क़ो आतुर है। क्रिकेट विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली ख़िताबी भिड़ंत के लिए जहां टीम इंडिया के खिलाडी मैदान पर पसीना बहा रहे हैं, वहीं अपनी टीम की जीत के लिए हवन पूजन के साथ पूरे देश में दुआओं का सिलसिला भी चल रहा है। झाँसी में किन्नर समाज ने टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ मांगी और माता रानी के पास अर्जी भी लगाई । उन्होंने अपने अंदाज में गीत गाकर भारतीय खिलाड़ियों क़ो शुभकामनायें दीं और ईश्वर से भारत क़ो क्रिकेट का बादशाह बनाने के लिए दुआ की। किन्नर आयशा, रेशमी व काजल ने कहा कि वह चाहती हैं कि विश्व कप भारत ही जीते।