26 लोगों से भरी लोडिंग पिकअप वाहन खाई में पलटी।
श्रावस्ती में लोडिंग गाड़ियों पर सवारियों को बैठाकर फराटे भरने का मामला थमने का नाम नही ले रहा, जिसके कारण आज श्रावस्ती मे फिर से एक भीषण सड़क हाडसा देखने को मिला , पिकअप वाहन मे 26 लोगो को बैठाकर तेज रफ्तार में निकला पिकअप गाड़ी चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे खाई मे जाकर पलट गई, जिस दौरान दो मासूम समेत एक महिला की मौके पर ही दर्दकान मौत हो गई।
ये मामला श्रावस्ती जिले के मल्हिपुर थाना क्षेत्र के बढ़ई पुरवा गांव के पास का है जहां से पिकअप वाहन में सवार होकर 26 लोग शोकसभा मे शामिल होने के लिए बढ़ई पुरवा गांव से घोलिया गांव के लिए निकले थे, जो करीब एक किलोमीटर की दूरी पर पहुंचते ही साईंपुरवा के पास जंगल एरिया मे दुर्घटना का शिकार हो गए, पिकअप वाहन मे सवार लोगो के मुताबिक करीब तीन से चार लोगों की मौत हुई है और एक दर्ज से अधिक लोगो के घायल होने की सूचना दी जा रही, जबकि श्रावस्ती की एसपी प्राची सिंह के द्वारा एक मासूम समेत महिला के मौत की पुष्टि की गई है।