एटा में आज सुवह 4 बजे के लगभग थाना अवागढ़ छेत्र में नगला बन्धा के पास आगरा रोड पर यूपी रोडवेज की एटा डिपो की बस नबर Up 82 T3729 में अचानक आग लग गयी।
बस एटा से आगरा जा रही थी उसी समय बस में अचानक आग लग गयी और बस धू धू कर जलने लगी।
आग लगने की सूचना पर तत्काल फायर सर्विस एटा के प्रभारी केतन कुमार सहित फायर सर्विस टीम ने फायर ब्रिगेड की गाडी के साथ मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया।
कुछ देर बाद फायर यूनिट द्वारा बस में लगी आग पूर्णतः बुझा दी गई।
इस अवसर पर यू पी रोडवेज की बस पूरी तरह से जलकर ख़ाक हों गयी।
आग लगने के तुरंत बाद बस को खाली करवा लेने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई।
इस दौरान बस का ड्राइवर, कंडक्टर मौके से भाग गया ।