ट्रेन में फिर लगी आग/वैशाली एक्सप्रेस हादसा
रेलवे व जिला प्रशासन अभी 1 ट्रेन हादसे से उबरा भी न था कि महज 12 घण्टे में दूसरे ट्रेन हादसे से रेलवे प्रशासन की नींद उड़ा दी है,देर शाम हमसफ़र / दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में 3 बोगियों आग लगी थी जिसके बाद पूरे प्रशासनिक अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद हादसे पर काबू पाया था,कि कुछ ही घण्टों बाद नई दिल्ली से सहरसा बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 कोच में आग लगने से रेलवे प्रशासन को हिलाकर रख दिया,इस हादसे में 7 लोगों के आग में झुलसने के साथ कुल 19 लोगों को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
देर रात नई दिल्ली से सहरसा बिहार जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के एस-6 स्लीपर कोच में अचानक आग लग गई,ट्रेन इटावा जंक्शन से महज 1 किलोमीटर दूर थी जिस वक्त आग लगी तो यात्री सोए हुए थे जैसे ही आग कोच में फैली तो अचानक ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन गया,ट्रेन में मौजूद फायर इक्यूपमेंट्स व पानी की मदद से पेंट्री कर्मचारियों व गार्ड ने आग पर काबू पाया,जिसके बाद ट्रेन को इटावा जंक्शन लाया गया,इस घटना में 19 यात्रियों की हालत बिगड़ने व आग से झुलसने और चोटिल होने पर उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ मेडिकल ऑफिसर ने सभी को प्राथमिक उपचार देकर कुल 11 यात्रियों को साँस लेने में तकलीफ होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया,अन्य 8 यात्री अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती हैं,जिला अस्पताल पहुंचकर सीओ जीआरपी उदय प्रताप सिंह ने घायलों का हालचाल लिया और मामले की जानकारी साझा की,गौरतलब है कि बीते 12 घण्टों में जनपद में ये दूसरा बड़ा हादसा है बीती शाम हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लगी थी जिसमे 3 बोगियां जलकर खाक हो गयी थीं,प्रशासनिक अमला अभी इस घटना से उबरा भी नही था कि महज 12 घण्टों के भीतर वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में पैंट्रीकार कोच के बगल वाले एस-6 कोच में आग लगी और कोच बुरी तरह से जल गया,घटना में बड़ी तादाद में यात्रियों का समान जलकर स्वाहा हो गया,फिलहाल 12 घण्टे में 2 ट्रेन हादसों के बाद अब यात्री खुद को ट्रेन में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और कहीं न कही इन हादसों ने रेलवे प्रशासन को सवालों के कटघरे में खड़ा कर दिया है।
यात्रियों ने ट्रेन के अंदर का उस वक्त का मंजर बयान किया यात्रियों के अनुसार जिस वक्त ट्रेन में आग लगी उस वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे और अचानक भगदड़ का माहौल बन गया,ट्रेन में सवार यात्रियों से ने बताया कि वे नई दिल्ली से बिहार तो कोई लखनऊ के लिए ट्रेन में सवार हुए थे और अचानक बीच सफर में हादसे का शिकार हो गए।
रेलवे पुलिस प्रशानिक अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना से सम्बंधित कुल 19 यात्रियों को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल लाया गया था जिसमे 11 को रेफर किया गया है और 8 लोग जिनमे 7 लोग जले व झुलसे हैं 1 चोटिल हैं जिनका उपचार जारी है,पैंट्रीकार कोच के बगल वाले कोच में आग लगी है और फिलहाल गहनता से मामले की जांच की जा रही है।