एक साल बाद कब्र से निकाला गया शव
कोर्ट के आदेश के बाद कब्र से निकाला गया शव
एसडीएम न्यायिक की मौजूदगी में कब्र से निकाला गया शव
पति की मौत के बाद पत्नी सम्पत्ति बेचकर प्रेमी के साथ गयी थी
मृतक की बहन ने अपनी भाभी व उसके प्रेमी के विरुद्ध कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई थी एफआईआर
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में युवक की मौत के एक साल बाद कोर्ट के आदेश पर कब्र खोदकर उसका शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है दरअसल पति की मौत के बाद पत्नी द्वारा संपत्ति को बेचकर अपने प्रेमी के संग चली जाने के बाद घरवालों को मौत पर संदेह हुआ था।मृतक की बहनों ने अदालत के आदेश पर भाई की हत्या की एफआइआर दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने एक वर्ष बाद शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के चंदपुर गांव के जावेद की शादी गांव की रुचि के साथ हुई थी 19 अक्टूबर 2022 को जावेद की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी पुलिस के अनुसार परिजनों ने शव को कब्र में दफना दिया था परिवार में जावेद की हिस्से की छह बीघा भूमि उसकी पत्नी रुचि के नाम आ गई थी। कुछ दिन बाद रुचि ने भूमि अपनी ननद सोनी, मोनी, रोली को बैनामा कर दी थी।इसके बाद रुचि अपने प्रेमी दिलीप के साथ चली गई थी रुचि व उसके प्रेमी के जाने पर बहनों को शक हुआ। 27 जुलाई 2023 को जावेद की बहन सोनी ने पत्नी व उसके प्रेमी के विरुद्ध कोर्ट के माध्यम से हत्या की एफआइआर दर्ज करा दी।पुलिस ने जांच कर एफआर लगा दी थी।बहन ने फिर कोर्ट की शरण लेकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस के साथ गांव पहुंचे एसडीएम न्यायिक जितेंद्र श्रीवास्तव ने कब्र से शव खोदवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजयावा दिया है।एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि एक वर्ष पहले युवक की मौत हुई थी। बहन ने पत्नी व उसके प्रेमी पर हत्या का मामला दर्ज कराया था पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।