रोडवेज बस चालकों की मनमानी पर सख्त हुए SDM सदर।
SDM सदर गुलाब चंद्र की सख्ती के बाद रोडवेज बस चालकों की मनमानी पर लगी रोक।
NM 28 पर परीक्षा केंद्रों पर बस नही रोकने के बाद परीक्षार्थियों ने SDM सदर गुलाब चंद्र को किया फोन।
NH 28 पर बसों के नही रोकने को सूचना मिलने के बाद सख्त हुए SDM सदर, शहर कोतवाल विनय पाठक के साथ पहुंचे परीक्षा केंद्र।
NH 28 पर स्थित परीक्षा केंद्रों के बाहर SDM और कोतवाल ने बसों को रुकवाकर परीक्षार्थियों को भेजवाया घर।
बस नहीं रुकने से परीक्षा केंद्रों के बाहर काफी देर से बड़ी संख्या में खड़े थे परीक्षार्थी।
SDM सदर गुलाब चंद्र ने ARM को बसों को NH 28 पर बने परीक्षा केंद्रों के बाहर तत्काल रुकवाने के दिए निर्देश।
SDM ने पुलिस टीम के साथ NH 28 पर गोटवा बाजार, मूडघाट, बड़ेवन पहुंच कर परीक्षार्थियों के लिए कराया बस का इंतजाम।
PET परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में दूसरे जिलों से बस्ती आए थे परीक्षार्थी।
गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर जाने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर बसों के रुकने का इंतजार कर रहे थे परीक्षार्थी।
SDM सदर गुलाब चंद्र और शहर कोतवाल विनय पाठक की सक्रियता के चलते बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों को बसों में बैठाकर भेजा गया घर।