यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता ।
एसटीएफ द्वारा यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग करने वाले मुन्नाभाई व सॉल्वर गिरफ्तार ।
एसटीएफ ने उन्नाव , बांदा, वाराणसी , प्रतापगढ़ , प्रयागराज से सॉल्वर किए गिरफ्तार
एसटीएफ द्वारा गैंग का सरगना दीपक कुमार , अजय कुमार , जितेंद्र कुमार , पंकज कुमार और सुजीत कुमार को प्रदेश के अलग अलग जनपद से किया गिरफ्तार ।
यूपीएसएसएससी पीईटी परिक्षा आज और कल यूपी के जिलों में आयोजित की जा रही है।
इसके लिए पूरे यूपी के 35 जिलों में कुल 1058 सेंटर बनाए गए हैं।
24,744 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए गए थे।
परीक्षा दो पालियों में करवाई जा रही है।
पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की चीटिंग रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों का जाल बिछाया गया है।
सभी परीक्षा केंद्र सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिए गए हैं।
केवल इतना ही नहीं बल्कि सेंध रोकने के लिए एसटीएफ ने भी जाल बिछाया हुआ था।