Type Here to Get Search Results !

IAS बनकर धमकाने वाला अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार

 


मथुरा एसओजी पुलिस  और थाना मगोर्रा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,  आईएएस और आईपीएस अधिकारी बनकर  पुलिस और अधिकारियों को हडका कर रोंब गांठने  वाला  , पुलिस एवं अधिकारियों के नाम पर अवैध रूप से वसूली करने वाला  फरार चल रहा   अंतराजिय हिस्ट्रीशीटर बदमाश  हुआ घायल  पुलिस मुठभेड़ मेँ घायल, बदमाश के पैर मेँ लगी गोली, राधेश्याम उर्फ सुभाष कुंतल आईपीएस पुत्र पूरन सिंह निवासी अजान  थाना उद्योग नगर जिला भरतपुर हुआ पुलिस मुठभेड़ मेँ घायल, घायल हुए बदमाश को किया जिला अस्पताल में भर्ती, हिस्ट्रीशीटर कब्जे से  एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो  खाली खोखा कारतूस, एक मोटरसाइकिल, 21 आईपीएस लिखा विजिटिंग कार्ड, एक आईएएस का फर्जी आईडी कार्ड, एक मोबाइल मय सिम किया बरामद, गिरफ्तार फर्जी आईपीएस आईएएस  हिस्ट्रीशीटर पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे, 2014 में ट्रिपल हत्याकांड में मथुरा की थाना हाईवे से  गया था जेल, पुलिस अपराधी के अन्य इतिहास को जाने में जुटी ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad