पुलिस और बदमाशो की जवरदस्त मुठभेड़, तावड़-तोड़ चली गोलियां
इटावा जनपद में दादी व सौतेले चाचा की दिन दहाड़े हत्या करने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने देर रात पुलिस मुठभेड़ में गोली मारकर घायल कर दिया। उसके एक भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित सत्यवीर यादव ने पुलिस टीम पर भी फायरिंग की जिससे भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी की बुलेट प्रूफ जैकेट सहित सरकारी जीप में भी गोली लगी।
पुलिस टीम उमरसेंड़ा नहर पुल के पास चेकिंग कर रही थी कि तभी सूचना मिली कि शनिवार को हुए दोहरे हत्याकांड का मुख्य आरोपित सत्यवीर यादव व उसका भाई आसू यादव अपाचे मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे हैं। इनको पुलिस टीम द्वारा घेरा गया तो सत्यवीर ने पुलिस पर फायरिंग की दी। जवाब में पुलिस की फायरिंग में सत्यवीर यादव की टांग में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया और वहीं गिर पड़ा। उसके भाई आसू को भी पुलिस टीम ने पकड़ लिया। फायरिंग में प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह राठी की बुलेट प्रूफ जैकेट सहित सरकारी जीप में भी गोली लगी। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल मोटरसाइकिल, दो 315 बोर तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
सत्यवीर व आसू ने दादी रामपूती व सौतेले चाचा अमित यादव की खेत की मिट्टी उठाने को लेकर शनिवार को हत्या कर दी थी।