भूमि विवाद में मां बेटे की हत्या
इटावा जनपद में डबल मर्डर से फैली सनसनी, जमीन की मिट्टी को लेकर मां और बेटे की गई हत्या, पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटे।
इटावा के थाना भर्थना इलाके के अंतर्गत ढुलबजा सिन्हुआ गांव के रहने वाले म्रतक महिला राममूर्ती बेटे अमित कुमार की परिवार के ही लोगो ने मौत के घाट उतार दिया, बताया जा रहा है कि मां के दो पति थे जिनके दोनों पिता के अलग अलग बेटो में मिट्टी को लेकर हुए विवाद में घटनाक्रम कप अंजाम दिया गया।
घटना पर एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि इटावा के भरथना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला की फाबड़े से और एक पुरुष की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दोनों पक्षों में जो मृतका हैं उनके दो पति थे। दोनों की मृत्यु हो चुकी हैज़ उन्हीं दोनों के बच्चों का खेत की मिट्टी को भट्टे पर ले जाने को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके परिदृश्य में दंडात्मक कारवाही भी पहले की जा चुकी है। आज इन लोगों में फिर मारपीट हुई, जिसमें दो व्यक्तियों महिला और पुरुष की हत्या कर दी गई। इसमें गहन तफ्तीश की जा रही है, मुल्जिमों को पकड़ने के लिए 3 टीम लगा दी गईं हैं। शाम तक इसमें सफलता मिलने की उम्मीद है। इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।