Type Here to Get Search Results !

30 हजार करोड़ से हो रहा अयोध्या का विकास-योगी आदित्यनाथ



 जन्मभूमि पथ पर सीएम ने किया अयोध्या के निरीक्षण पर पत्रकार वार्ता।अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री का बयान अयोध्या में चल रही विकास कार्यों की हुई है सघन समीक्षा। विकास कार्यों से जुड़े हुए सभी वरिष्ठ अधिकारी आए थे अयोध्या,अयोध्या जनपद में मौजूद शासन के अधिकारी भी थे बैठक में शामिल। बीजेपी की डबल इंजन की सरकार 30 हजार करोड़ से ज्यादा के बजट का अयोध्या के लिए किया था स्वीकृत। ज्यादातर विकास के कार्यों का कार्य हो चुका है प्रारंभ और पूर्ण होने की तरफ है अग्रसर। हमारा है प्रयास दीपोत्सव के पहले ज्यादातर परियोजनाएं हो जाए पूरी। अयोध्या देश और प्रदेश के लिए आने वाला है गौरवशाली क्षण। प्रधानमंत्री के द्वारा जनवरी 2024 में  मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को एक बार फिर से उनके भव्य मंदिर में विराजमान करने का होगा दिव्य आयोजन। एक नयी अयोध्या भब्य अयोध्या का दर्शन अयोध्या को मिलेगा देखने को,इसकी तैयारी की गई है हमारे स्तर पर प्रारंभ। जिसका पहले रिहर्सल दीपोत्सव पर मिलेगा देखने को। दीपोत्सव का आयोजन प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले 6 वर्षों से किया जा रहा है। दीपोत्सव के जरिए अयोध्या को वैश्विक मंच पर पुनर्स्थापित करने का है प्रयास। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में चल रहा है अयोध्या में काम, अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान को बनाये रखते हुए भौतिक विकास के दृष्टि से भी दुनिया के सबसे सुंदरतम नगरी के रूप में अयोध्या को किया जा रहा है प्रदर्शित। विभिन्न विभागों को कार्यों की मानक और गुणवत्ता को बनाए रखते हुए समयबद्ध तरीके से विकास कार्यों को आगे को आगे बढ़ाने के लिए स्पष्ट किए गए थे आदेश जारी।आज हुई है उसकी समीक्षा सभी विभागों ने युद्ध स्तर पर अपने कार्यों को बढ़ाया है आगे। पिछले 2 घंटे से अयोध्या के विकास कार्यों का कर रहा हूं निरीक्षण।सभी विभागों ने अयोध्या की गरिमा के अनुरूप विकास के कार्यों को बढ़ाया है आगे। हमारा प्रयास होगा कि दीपोत्सव तक ज्यादातर विकास के कार्य हो जाए पूरे। बचे हुए कार्यों को 31 दिसंबर तक पूरा करते हुए दिव्य और भब्य अयोध्या देश और दुनिया के श्रद्धालुओं को करायेगे उपलब्ध मुझे है विश्वास। अयोध्या दीपोत्सव के लिए पहले से है तैयार। जनवरी 2024 के इस भव्य कार्यक्रम के लिए भी अपने आप को करेगी तैयार। जिसका इंतजार सदियों से अयोध्या वासी और प्रदेशवासियों को और हर सनातन धर्मावलंबियों को विगत 500 वर्षों से है। हम उत्साह पूर्वक भब्यता के साथ अयोध्या के अंदर इस आयोजन को कर पाएंगे। सीएम ने अपने संबोधन के समापन में शारदीय नवरात्रि और विजयदशमी की दी शुभकामनाएं।


 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad