हाईवे पर कपल का खुल्लम-खुल्ला प्यार, नजारा देखकर हो जाएंगे हैरान! बाइक सवार कपल का रोमांस करने पर पुलिस ने किया 8 हजार का चालान
अरे देख रहे हैं.. तो देखने दो... खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों.. इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों.. 1975 में आई फिल्म खेल-खेल में संगीतकार आशा भोसले और किशोर कुमार के इस गीत पर फिल्मांकन हापुड़ में देखने को मिला. यहां एक बाइक पर सवार कपल खुल्लम-खुल्ला सड़क पर प्यार कर रहे हैं. इनका बाइक पर बैठने का तरीका भी कुछ निराला ही है. यहां लड़की बाइक की सीट पर पीछे नहीं, बल्कि बाइक चला रहे युवक के आगे पेट्रोल टंकी पर बैठी हुई है और प्रेम में युवक से पूरी तरह लिपटी हुई है. सोशल मीडिया पर कपल का वायरल हो रहा यह वीडियो दिल्ली नेशनल हाईवे एनएच 9 के थाना सिंभावली क्षेत्र का बताया जा रहा है. सड़क पर खुल्लम-खुल्ला प्यार कर रहे इस कपल की वीडियो वहां से गुजर रहे किसी कार सवार के द्वारा बना ली गई और उसे वायरल कर दिया गया है।
जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बाइक सवार कपल के खिलाफ कार्रवाई की है. हापुड़ एएसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सिंभावली क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक सवार कपल के वीडियो सामने आने के बाद हापुड़ टैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के तहत बाइक का 8 हजार रूपये का चालान किया गया है. बाइक सवार बिना हैलमेट तेज रफ्तार बाइक को चला रहा है और यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहा है. एएसपी ने अपील की है कि इस तरह की ड्राइविंग नहीं होनी चाहिए, इससे न सिर्फ वाहन सवार की जान को खतरा बना रहता है, बल्कि दूसरे वाहन सवारों के लिए भी हादसे का डर रहता है।