बस्ती में मुकदमा अपराध संख्या 251/23 धारा 498(A), 302 ipc, 3/4 DP Act मे वांछित अभियुक्त धनई निषाद पुत्र भुजनू निषाद निवासी त्रिगुनौता थाना हरैया के घर मा0 न्याय0 CJM के आदेशनुसार दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 की कार्यवाही की गई व अवगत कराते हुए समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने हेतु बताया गया समय से ना उपस्थित होने पर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 83 के तहत अभियुक्त का चल / अचल संपत्ति कुर्क कर दिया जाएगा।दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 82 का नोटिस चस्पा कर डुगडुगी बजाकर प्रचार प्रसार किया गया ।
दहेज हत्यारे के घर ढोल नगाड़ा लेकर पहुंची बस्ती पुलिस
October 10, 2023
0
Tags