लखनऊ में मैच का आनंद ले पर रूट डायवर्सन का पालन करे भारत बनाम इंग्लैंड वर्ल्ड कप मैच का
यूपी की राजधानी लखनऊ में ,29 अक्टूबर कल भारत बनाम इंग्लैंड का वर्ल्ड कप मैच है ।
इस मैच के लिए शहर भर में टिकट और पास की मारामारी लगी हुई है।
पिछले कुछ मैचों में और इकाना स्टेडियम के आयोजन में ट्रैफिक की भारी मुश्किलों से गुजरना पड़ा ।
वहां के आसपास के रहने वाले लोगों को ,शहर में आने जाने वाली गाड़ियों को, और मैच प्रेमियों को इकाना स्टेडियम में जाना और निकालना में।
इन सबको देखते हुए यूपी पुलिस लखनऊ कमिश्नरेट ने पुख्ता इंतजाम किया है कि किसी भी तरीके से ट्रैफिक की कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने मैप जारी किया है और साथ में उसके निर्देश भी जारी किए हैं। और आम लोगों से अपील किया है कि कृपया वह रूट डायवर्जन, पार्किंग और यातायात के निर्देश का पालन करें जिससे न सिर्फ मैच का आनंद ले सके बल्कि आने-जाने में ट्रैफिक जाम जैसी कोई भी समस्या ना आए।