शैक्षिक दस्तावेज में हेरा फेरी कर सहायक अध्यापक की हथियाई थी नौकरी,करीब डेढ़ करोड़ से ऊपर उठा चुकी है वेतन,मुख्तार अंसारी के करीबियों में है शुमार
बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष की पत्नी गिरफ्तार हुई है।बहादुरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रेयाज अंसारी की पत्नी निकहत परवीन को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार निकहत परवीन ने जाली शैक्षिक दस्तावेज के जरिये मदरसे में सहायक अध्यापिका की नौकरी पायी थी,और लंबे अरसे से वेतन ले रही थी।इस फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने निकहत परवीन को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस फर्जीवाड़ा के इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों की भी जांच कर रही है।गिरफ्तार की गई निकहत परवीन पूर्व में बहादुरगंज नगर पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी है।जबकि उसका रेयाज अंसारी अंसारी वर्तमान में बहादुरगंज नगर पंचायत का अध्यक्ष है।रेयाज अंसारी माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों में है।
जनपद गाजीपुर बहादुरगंज नगर पंचायत जहां के पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन मदरसा मदरसा मदरसतुल मसाकीन में सहायक अध्यापक के पद पर 2006 से कार्यरत हैं इसके नियुक्ति में शासनादेश के अनुसार 55 फ़ीसदी अंक वाले को सहायक अध्यापक बनाया जाना था लेकिन निकहत परवीन के द्वारा अपने मार्कशीट में हेर फेर करते हुए इंटर के अंक में 260 की जगह पर 280 कर इस पद को हथिया लिया गया था इसका खुलासा सूचना के अधिकार के तहत स्थानीय फैजान खान ने किया था। उन्होंने बताया कि निकहत परवीन के पति रियाज अंसारी जो लगातार कई बार बहादुरगंज के चेयरमैन रहे हैं और मुख्तार अंसारी गिरोह के सक्रिय सदस्य के रूप में भी शुमार हैं और इन्होंने फर्जीवाड़ा करते हुए सहायक अध्यापक के पद को हाथी आया है जिस पर करीब डेढ़ करोड़ तक वेतन भी उतार चुके हैं जो कहीं ना कहीं गलत है इसको लेकर उन्होंने शासन में भी शिकायत किया है। उन्हीं की शिकायत पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा जांच की गई और जांच में मामला सही पाया गया जिसके बाद जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने निखत परवीन सहायक अध्यापक के खिलाफ तारीख देकर मुकदमा दर्ज कराया और आज सुबह ही गाज़ीपुर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया।