पुलवामा में उन्नाव के मजदूर की आतंकियों की गोली से हत्या।
टारगेट किलिंग के चलते हैं एक युवक बना आतंकियों की गोलियों का शिकार।जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के चलते एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाली मजदूर को गोली मारकर हत्या कर दी गई।मजदूर उन्नाव जिले का रहने वाला है बैंक में पैसा जमा करके वापस जा रहा था तभी आतंकियों ने बनाया उसे अपना निशाना।मुकेश नाम का मजदूर उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरा गांव का रहने वाला था और जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मजदूरी करता था जहां आज टारगेट के दिन के चलते आतंकवादियों के गोली का शिकार हो गया। पुलवामा में आतंकियों कि गोली से मरे गए मजदूर का शव पंहुचा गाँव, शव के गाँव पहुँचते ही मचा कोहराम परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल,गाँव में ग्रामीणों का उमड़ा सैलाब,अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से एम्बुलेंस से पहुंचा घर,कश्मीर के पुलवामा में दो दिन पहले आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग में उन्नाव के मजदूर की हुई थी हत्या,मुकेश का शव पहुँचते गाँव में मचा कोहराम|
साउथ कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की गोलियों का शिकार उत्तर प्रदेश के उन्नाव का एक मजदूर बन गया। जिसकी गोली लगने से मौत हो गई। आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के समाधा के भटपुरा गांव में रहने वाले मजदूर मुकेश की हत्या कर दी है। पुलवामा में यूपी के जिला उन्नाव के रहने वाले मजदूर की टारगेट किलिंग से हड़कंप मच गया है। आतंकियों की यह घटना साउथ कश्मीर के पुलवामा में तुमची नौपोरा इलाके की है। मजदूर की पहचान मुकेश कुमार के तौर पर हुई है। मुकेश कुमार मजदूरी करने जम्मू कश्मीर गए थे। कश्मीर पुलिस ने X ऑफिशियल हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। बताया गया है कि आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नाम के एक मजदूर पर गोलीबारी की, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। मजदूर मुकेश की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। साउथ कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की गोली का शिकार बना उत्तर प्रदेश के उन्नाव के मजदूर का शव आज उसके गांव असोहा थाना क्षेत्र समाधा के भटपुरा गांव पहुंच गया है। पुलवामा में आतंकियों की गोली से मारे गए मजदूर का सब गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक मजदूर का शव जैसे ही परिवार वालों ने देखा तो फूट-फूट कर रोने लगे। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से एंबुलेंस द्वारा जैसे ही शव गांव में पहुंचा तो शव को देखने के लिए ग्रामीणों का जन सैलाब उमड़ गया। कश्मीर के पुलवामा में दो दिन पहले आतंकियों द्वारा टारगेट किलिंग में उन्नाव के मजदूर की हत्या हुई थी जिसकी पहचान मुकेश कुमार के नाम से की गई थी मुकेश के परिवार के लोगों ने बताया कि करीब 5 महीने पहले उसका भाई यहां से मजदूरी में ईंट पथाई का काम करने लिए जम्मू कश्मीर गया था। रोजाना वो परिवार के लोगों से फोन पर बात किया करते थे। वहीं गांव में भी जम्मू कश्मीर में मुकेश की मौत की सूचना पर मातम पसरा रहा। आपको बता दें कि पिछले दो दिनों से कश्मीर में आतंकवादी गोली बारी कर रहे हैं,आतंकियों ने कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर मसरूर वानी को तीन गोलीमार दी थी। जिनका फिलहाल अभी इलाज जारी है। कल दोपहर करीब पौने एक बजे मजदूर मुकेश पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद आनन फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलवामा में आतंकवादियों की गोलियों का शिकार उत्तर प्रदेश के उन्नाव का एक मजदूर बन गया। जिसकी गोली लगने से मौत हो गई। मजदूर की मौत की खबर जैसे ही उसके घर पर पहुंची तो हड़कंप मच गया तथा घर वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के असोहा थाना क्षेत्र के समाधा के भटपुरा गांव में रहने वाले मुकेश की हत्या कर दी है। पुलवामा में यूपी के जिला उन्नाव के रहने वाले मजदूर की टारगेट किलिंग से हड़कंप मच गया है। मुकेश कुमार मजदूरी करने जम्मू कश्मीर गए थे। कश्मीर पुलिस ने X ऑफिशियल हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। बताया गया है कि आतंकवादियों ने पुलवामा के तुमची नौपोरा इलाके में यूपी के मुकेश नाम के एक मजदूर पर गोलीबारी की, जिसने बाद में दम तोड़ दिया। मुकेश के भाई रामविलास ने बताया कि मुकेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी दों बेटी और दों बेटे हैँ। सबसे बड़ी वाली बेटी की उम्र 19 वर्ष है। सबसे छोटे बेटे की उम्र 6 वर्ष है। लगभग 15 वर्ष से ईट पत्थई का काम करता था। इसी वर्ष जुलाई में वह जम्मू कश्मीर गया था। 20 नवंबर कों वह वापस आने कों बोल रहा था। आज लगभग 2:30 मिनट पर उसके साथ काम करने वाले लोगों ने फोन करके जानकारी दी, की मुकेश पैसे निकालने गया था और वहां पर आतंकवादियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या की खबर से मुकेश की पत्नी और उसके दोनों बेटे और बेटियों का रो-रो कर बुरा हाल है।