पुलिस अभिरक्षा में सिपाही की राइफल छीन अभियुक्तों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, पुलिस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी सहित दो अभियुक्त घायल
महोबा में बीते दिन सड़क जाम में दारोगा के साथ मारपीट करने के पांच अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों ने पुलिस अभिरक्षा से भागकर सिपाही की राइफल छीन पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमे पुलिस ने बचाव करते हुए अभियुक्तों पर भी फायरिंग की है। इस मुठभेड़ में एक दरोगा और दो कांस्टेबल घायल हो गए वहीं मुठभेड़ में दोनों अभियुक्त भी घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।
दरअसल आपको बता दे कि बीते रोज जनपद के पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आफतपुरा इलाके में रोडवेज बस से एक 13 वर्ष किशोर प्रिंस की दर्दनाक मौत मामले में सड़क जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित भीड़ में मौजूद शरारतीतत्वों द्वारा एक दरोगा के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इन सभी अभियुक्तों को पनवाड़ी थाना पुलिस मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी लेकर जा रही थी। तभी बताया जाता है कि नेहरू कॉलेज के पीछे अचानक लघु शंका का बहाना कर दो अभियुक्त परशुराम और मोनू सिपाही की राइफल छीन कर फरार हो गए और इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाती उनके द्वारा पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की गई है
जिस पर पुलिस टीम ने मोर्चा संभालते हुए अभियुक्तों के साथ मुठभेड़ शुरू कर दी और देखते ही देखते दोनों अभियुक्त परशुराम और मोनू गोली लगने से घायल गए जबकि इस मुठभेड़ में एक दरोगा सुरेंद्र सहित कांस्टेबिल अंकित सिंह और मिथुन भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पनवाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही जिले के पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। तो वहीं भारी पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक बताती है कि बीते रोज पनवाड़ी क्षेत्र में सड़क हादसे के दौरान जाम लगाए अराजकतत्वों ने दरोगा के साथ मारपीट की थी। जिन्हें चिन्हित कर पांच को गिरफ्तार किया गया था। इन पांच अभियुक्त में से दो अभियुक्तों ने भागने के प्रयास के दौरान सिपाही की राइफल छीनकर अंधाधुंध फायरिंग की है। जिसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की है। जिसमे दरोगा और दो कांस्टेबल सहित दोनों अभियुक्त भी घायल हो गए है। जिनका इलाज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।