प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक लोगों ने चप्पलों की माला पहनाकर शहर में घुमाया
यूपी के संतकबीरनगर जिले में किशोरी से छेड़खानी करने पर युवक को निर्वस्त्रकर चप्पलों की माला पहनाकर शहर में घुमाने का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, युवक को लेकर कोतवाली पहुंचे किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया बाजार से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि एक युवक इलाके की ही रहने वाली किशोरी से मिलने उसके घर पहुंचा था। जहां कुछ लोगों द्वारा युवक को पकड़कर निर्वस्त्र करने के बाद चप्पलों की माला पहनाकर लात-घूंसों से जमकर पिटाई की। इसके बाद लोगों ने युवक को जुलूस निकालकर शहर में घुमाया और फिर कोतवाली लेकर पहुंचे। जहां पर किशोरी के परिजनों ने युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने को तहरीर दी। वहीं, शहर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के परिजनों की तहरीर पर युवक पर मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई।
वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है कि एक युवक द्वारा लड़की के घर पर छेड़खानी करने की बात सामने आई है। जिस पर उसके परिजनों द्वारा उसको मना भी किया गया। आज वह लड़की के घर चला गया। इस पर लड़की की परिजनों ने उसे पकड़ कर कोतवाली लाया। लड़की के परिवार द्वारा तहरीर दी गई है। इस पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। एक वीडियो वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो की जांच कर उसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । वहीं पीड़ित लड़के के परिजनों ने तहरीर दी है उसका मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।