Type Here to Get Search Results !

बसपा नेता व राज्य माफिया की करोङो की संपत्ति जब्त

 राज्य माफिया अनुपम दुबे पर फिर शिकंजा, करोड़ों की सम्पत्तियाँ कुर्क करने के लिए सड़क पर उतरी पुलिस, आलिशान होटल पर पुलिस पहले ही चला चुकी है बुलडोजर 


 63 मुकदमों के साथ हिस्ट्रीशीट सजाने वाले राज्य स्तरीय गैंगेस्टर बसपा नेता अनुपम  दुबे की आज दस करोड़ से अधिक की सम्पत्तियाँ कुर्क की गयीं। प्रशासन अब तक अनुपम दुबे और उनके परिवार के लोगों की एक अरब से अधिक की सम्पत्तियाँ कुर्क कर चुका है. पिछले सप्ताह ही अनुपम दुबे के आलीशान  होटल को जमीदोज कर दिया गया था. एसपी ने चेतावनी दी है कि जो भी आपराधिक कृत्यों से किसी तरह की सम्पत्तियाँ अर्जित करेगा उसकी सम्पत्तियाँ इसी तरह जब्त कर ली जाएंगी। पुलिस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत है।

 होटल गुरूशरणम को ध्वस्त करने के बाद आज पुलिस लिस्ट बनाकर बसपा नेता अनुपम दुबे की गुंडई से अर्जित सम्पत्तियों को कुर्क करने निकली। एसपी विकास कुमार ने खुद कुर्की अभियान की कमान संभाली। पुराना कोठा पार्चा फर्रुखाबाद, क्रिश्चियन कॉलेज के पास बढ़पुर और  भूसा मंडी फतेहगढ़ स्थित अनुपम दुबे की सम्पत्तियों को तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय की मौजूदगी में मुनादी करके कुर्क किया गया. बढ़पुर स्थित गोदाम बंजर जमीन को अभिलेखों में हेर फेर करके बनवाया गया था. अनुपम दुबे की हिस्ट्रीशीट में 63 मुकदमे हैं. इनमें 11 विवेचनाधीन हैं जबकि इतने ही कोर्ट में विचाराधीन हैं. पुलिस के अनुसार अब तक अनुपम दुबे और उसके परिवार की एक अरब 64 लाख 91 हजार 686 रुपये कीमत की सम्पत्तियाँ कुर्क की जा चुकी हैं. 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad