सांसद प्रतिनिधि पर पुलिस ने भांजी लाठियां
धक्के देते हुए गाड़ी में डाल कर भेजा जेल
साथ आए लोगों को भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा
छह नामजद 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज
आंवला लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि हैं हरीश मैथिल
दातागंज तहसील में ज्ञापन देने के दौरान हुआ बबाल
बलवा ,
मारपीट,सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज
7 क्रिमिनल लॉ भी लगाया गया।
एसडीएम कार्यालय के लिपिक की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज
हरीश मैथिल पर कानूनगो से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा डालने का पहले से भी है मुकदमा दर्ज
दातागंज कोतवाली के तहसील परिसर की घटना