महिला ने युवक पर निकाली चप्पल,नौकरी के नाम पर रुपये लेने का आरोप,काफी देर तक युवक और महिला का होता हंगामा
विकास भवन के पास का है पूरा मामला
हरदोई के विकास भवन के पास उस समय हंगामा मच गया जब एक महिला ने एक युवक को पकड़ लिया और उसके ऊपर चप्पल निकाल ली जिसके बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को जानकारी और जांच के लिए कोतवाली लेकर गई है।महिला ने युवक पर नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए लेने का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूरे मामले में जांच कार्यवाही की जा रही है।
विकास भवन के पास एक महिला जिसका नाम अनुपमा बाजपेई बताया गया है ने एक युवक पुष्पराज बाजपेई को पकड़ लिया और और हंगामा करने लगी। महिला का आरोप है इस युवक ने नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये पहले लिया और उसके बाद 3 हजार रुपया फिर ले लिए लेकिन अब तक नौकरी नहीं मिली है जब वह पैसे मांगती है तो यह लगातार टालमटोल करता चला रहा है और काफी दिनों से मिला भी नहीं है।आज महिला को जब यह मिल गया तो महिला ने पकड़ लिया और काफी देर हंगामा होता रहा।मामले की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है आवश्यक विधि कार्यवाही की।