शिवपाल सिंह यादव का बयान..
इटावा: जसवन्तनगर रामलीला में पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह ने प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
रामलीला मंच से जनता को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार का सर्वनाश होने का श्राप दे डाला शिवपाल ने कहां जनता विरोधी एवं रामविरोधी सरकार का सर्वनाश होना जरूरी है।
जिनमे बुराइयां एवं कमियां हो उनका नाश होना चाहिए, जो मर्यादा पुरुषोत्तम के रास्ते पर चले जो सबके कल्याण के लिए काम करे उसे गद्दी पर बैठना चाहिए।
कुछ ढोंगी लोग मर्यादा पुरुषोत्तम के पद चिन्हों पर नही चल रहे है झूठ बोलकर जनता को ठगने का काम कर रहे है उन्हें सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है भगवान राम का विरोध करने वाला कभी सफल नहीं हो सकता।
इन बईमान लोगो को हटाकर सरकार बना लो और जिन जिन लोगो ने परेशान किया है सबसे बदला ले लिया जायेगा।
अपनी विधानसभा जसवन्तनगर में पहुंचे शिवपाल सिंह ने रामलीला मंच पर मर्यादा पुरुषोत्तम राम की आरती भी उतारी,